अलीगढ़, नवम्बर 7 -- गोरई, हिन्दुस्तान संवाद। गोरई थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी घनू बेसंवा में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थि्तियों में मौत हो गई। वह घर से मथुरा के लिए गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गांव गढ़ी घनू निवासी देवेश (41) पुत्र हरदम सिंह चालक था। परिवार में तीन बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार वह रोजाना की तरह मथुरा के रिफाइनरी गए थे। वहां अचानक सीने में दर्द और पल्टी की शिकायत हुई। इस पर साथी कर्मचारी उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में देवेश की मौत हो गई। परिजन शव को लेकर गांव आ गए। रात को परिजनों ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। विसरा पिजर्व किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...