रुडकी, नवम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के ग्राम उदलहेडी से एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लापता किशोर की तलाश शुरू कर दी है। रफल सिंह निवासी ग्राम उदलहेडी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र धनंजय 16 नवंबर को दोपहर तीन बजे घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। उनके द्वारा अपने पुत्र को रिश्तेदारियों व संभावित ठिकानों पर तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने के साथ ही लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...