फिरोजाबाद, दिसम्बर 7 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला हैंडल में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अधेड़ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। अशोक कुमार (48) पुत्र महावीर निवासी नगला हैंडल को शनिवार की रात उसके परिजनों ने फोन किया तो उनका फोन नहीं उठा। उसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदार शिवकुमार को मौके पर भेजा तो अधेड़ की हालत देख रिश्तेदार ने उसे इलाज के लिए जिला सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...