हरिद्वार, अगस्त 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक व्यक्ति ने थाना सिडकुल पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी 13 अगस्त को अचानक घर से गायब हो गई। परिवार ने पहले अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने शक जताया है कि योगेश निवासी बाल किशनपुर शेरकोट बिजनौर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...