प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 20 -- उदयपुर। थाना क्षेत्र के बेनीदीन तिवारी का पुरवा नसीरपुर निवासी 46 वर्षीय राकेश कुमार तिवारी परैया जनपद रायबरेली में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे। शनिवार शाम छह बजे करीब वह घर पर ही थे। घर पर ही उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि हार्टअटैक से मौत हो गई। रविवार सुबह परिजनों ने पुलिस को खबर दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...