कौशाम्बी, मार्च 7 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी साहबजादे ने बताया कि उसका छोटा भाई मो. इकराम (31) पुत्र स्व. मोहम्मद अहमद 24 फरवरी की शाम संदिग्ध दशा में घर के बाहर से लापता हो गया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर बुधवार की शाम पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए इंटरनेट मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...