प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 18 -- कुंडा, संवाददाता। मुंबई से लौटे दंपती की डेढ़ वर्षीय बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मां बुखार से मौत बताने लगी तो नानी ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर पंचायत कुंडा के कबरियागंज मोहल्ला निवासी मीना देवी की बेटी ज्योति की शादी 10 वर्ष पहले लखीमपुर खीरी के युवक के साथ हुई थी। पांच वर्ष पहले ज्योति ने अपने पति को छोड़कर पुरनेमऊ गांव निवासी गुल्ले के साथ प्रेम विवाह कर लिया। ज्योति, गुल्लू के साथ मुंबई चली गई। वहां उसे डेढ़ वर्ष पहले एक बेटी डग्गू पैदा हुई। शनिवार रोत ज्योति बेटी डग्गू, पति गुल्लू के साथ अपने मायके पहुंची। रात में मासूम की तबीयत बिगड़ी तो उसे सीएचसी ले गए। सीएचसी में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मासूम की मौत को लेकर परिजनो में कोहराम मच गया। मृत...