कौशाम्बी, फरवरी 23 -- सैनी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी जय सिंह पटेल ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा मनीष गुरुकुल विद्यालय सैनी में कक्षा पांच का छात्र है। पीड़ित की मानें तो 21 फरवरी को उनका बेटा गांव में कुछ साथियों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान संदिग्ध दशा में लापता हो गया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...