प्रयागराज, अगस्त 5 -- यूनाइटेड अस्पताल जलालपुर घोसी गांव के समीप मंगलवार की सुबह ई-रिक्शा चालक अशोक पाल का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। अशोक पाल एक दिन पहले सोमवार को ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हृदयाघात से मौत होने की पुष्टि हुई है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल कला निवासी 50 वर्षीय अशोक पाल ई-रिक्शा चलाता था। उसके दो बेटे अनिल व सुनील हैं। परिजनों ने अनुसार, अशोक सोमवार को घर से ई-रिक्शा लेकर गेहूं पिसाने के लिए जलालपुर निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह यूनाइटेड अस्पताल जलालपुर घोसी गांव के समीप झांड़ियों के पीछे अशोक पाल का शव मिला। शव से कुछ दूर पर ई-रिक्शा खड़ा मिला। थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि उसके मुंह व नाक से...