हिटी, दिसम्बर 6 -- पंजाब के गुरदासपुर में हुए धमाके की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शुक्रवार शाम संदिग्ध आतंकी आसिफ उर्फ आरिश शाह को लेकर बिजनौर के रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव फाजलपुर मच्छमार पहुंची। दिल्ली पुलिस की गोपनीय कार्रवाई की स्थानीय पुलिस तक को भी जानकारी नहीं हुई। आसिफ की निशानदेही पर दिल्ली की स्पेशल सेल ने एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस आसिफ और बरामद पिस्टल को लेकर दिल्ली लौट गई। 30 नवंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रेहड़ थाना के गांव फाजलपुर उर्फ मच्छमार में छापा मारकर गांव निवासी आसिफ उर्फ आरिश पुत्र अल्ताफ को गिरफ्तार किया था। आरिश पर पाकिस्तान के आतंकी शहजाद भट्टी के साथ संबंध होने अन्य लोगों के साथ मिलकर आतंकी घटना में शामिल होने का आरोप था। दिल्ली पुलिस ने आरिश के साथ पंजाब और मध्य प्...