रुद्रपुर, फरवरी 28 -- किच्छा। पुराना अस्पताल रोड पर संदिग्ध अवस्था में एक वृद्ध का शव मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि पुराना अस्पताल के निकट एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अचेत व्यक्ति को सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय उमेश कश्यप पुत्र मथुरा कश्यप निवासी धाधा फार्म किच्छा के रूप में की गई। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि जानकारी में आया है कि उमेश काफी शराब पीता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...