बेगुसराय, फरवरी 14 -- बलिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राहटपुर गांव में 21 वर्षीया डीएलएड की छात्रा का शव शुक्रवार को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। मृतका की पहचान राहटपुर वार्ड 7 निवासी राकेश कुमार सिंह उर्फ घोलट सिंह की पुत्री नाजुक कुमारी के रूप में की गयी है। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। बताया गया है कि नाजुक कुमारी गुरुवार रात अपने कमरे में सोई। सुबह देर तक नहीं जागने पर परिजन उसके कमरे में गये तो वह मृत अवस्था पायी गई। उक्त छात्रा तीन भाई-बहनों में बड़ी थी। इस संबंध में एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि परिजनों ने छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना दी गयी। पुलिस के द्वारा शव को उसके घर के दरवाजे पर से बरामद किया गया है। मृतका के गले पर निशान भ...