बांदा, सितम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता ड्रोन कैमरा, चोर और बच्चे पकड़ने की अफवाहों के बीच कस्बे सहित ग्रामीणों में दहशत है। सुरक्षा को लेकर रतजगा से परेशान ग्रामीणों को थाना पुलिस ने जागरूक किया। थानाध्यक्ष बदौसा ने ड्रोन उड़ा कर दिखाया। कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के बाद मारपीट न करें। आपात कालीन नम्बर पर तत्काल सूचना दें। थाना क्षेत्र के हड़हामाफी, स्टेशन रोड, बंगाली पुरवा, खटेहटा में थानाध्यक्ष सुभाष वर्मा ने आम लोगों के बीच पहुंचकर ड्रोन कैमरा, चोर, बच्चे पकड़ने वाले गिरोह को लेकर फैली अफवाहों को लेकर जागरूक किया। बताया कि ड्रोन से कोई खतरा नहीं है। अनावश्यक रूप से डरे नहीं सिर्फ सतर्क रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...