मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- नगर में कोतवाली पुलिस ने अपराधियों पर नियंत्रण के दृष्टिगत नगर के सभी बैंकों, एटीएम और बैंकों के आसपास खड़े वाहनों की चेकिंग की। कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल के निर्देश पर उपनिरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व पर पुलिस ने बैंक और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान नगर के बैंकों के आसपास विभिन्न जगहों पर वाहनों को भी चेक किया गया और आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरे को देखा गया, साथ ही रजिस्टर चेक कर बैंक सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चेकिंग अभियान में पीसी ऋषिपाल, कॉस्टेबल योगेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...