बाराबंकी, मार्च 9 -- सतरिख। थाना क्षेत्र के अडंगपुर गांव के समीप शनिवार को ऑटो सवार दो व्यक्ति एक महिला को खेत में लेकर आ गए। मामले की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने खेत पहुंचकर युवकों को घेर लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पहुंची सतरिख पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के साथ महिला को थाने ले आई। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को छोड़ दिया। थाने लाये गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की सुबह करीब दस बजे गंगागंज भानमऊ मार्ग पर सतरिख थाना अंतर्गत अडंगपुर गांव के किनारे दो व्यक्ति ऑटो में बैठाकर लाए एक युवती को खेत में लेकर चले गए। करीब दो घंटे बाद एक ऑटो से कुछ युवक उस महिला को लेने आए। इस बात की जानकारी जब अडंगपुर के ग्रामीणों को हुई तो वह नाराज होकर खेतों तक पहुंच गए। और युवकों को घेर ल...