बगहा, मई 10 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसएसबी के डीआईजी सुरेश सुब्रमण्यम ने शनिवार को डीएम दिनेश कुमार राय व एसपी डॉ. शौर्य सुमन के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी करने और सतर्कता बढ़ाने को लेकर चर्चा की। डीआईजी ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। एसएसबी के 44वीं बटालियन के नरकटियागंज में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि बीते शुक्रवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई लेवर बैठक हुई थी। इसमें सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश मिला है। महत्वपूर्ण स्थल की सुरक्षा के साथ प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखनी है। वर्तमान परिस्थिति में कई लोग कालाबाजारी करने का भी प्रयास करेंगे, इस पर भी विशेष निगरानी रखना है। इसकी जांच और छापेमारी भी करनी है। बीते दिनों मैंने खुद एसपी डॉ. शौर्...