मुजफ्फरपुर, जनवरी 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक बड़े मामले में संदिग्धों के सत्यापन को लेकर एनआईए के एक अधिकारी शुक्रवार को शहर पहुंचे। पहले वह काजी मोहम्मदपुर थाना पहुंचे। वहां थानेदार से एक संदिग्ध के सत्यापन को लेकर पुलिस का सहयोग मांगा। लोकल पुलिस के साथ एनआईए के अधिकारी सादपुरा मिल्की टोला पहुंचे। वहां करीब दो घंटे तक रुके। इस दौरान संदिग्ध के नाम-पते का सत्यापन किया। इसके बाद वहां से निकल गए। कहा जा रहा है कि एनआईए के अधिकारी वहां से मिठनपुरा व सदर थाने में जाकर कुछ और संदिग्धों के नाम-पते के बारे में जानकारी जुटाई। हालांकि, एनआईए की कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारी कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो एनआईए की टीम सादपुरा मिल्की टोला के व्यक्ति के सत्यापन को लेकर तीन माह में द...