आजमगढ़, दिसम्बर 2 -- मायकेवालों ने दहेज की मांग को लेकर जहर देकर हत्या का लगाया आरोप बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव में सोमवार की भोर में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में वाराणसी के एक अस्पताल में मौत हो गई। उसकी बहन ने बरदह थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। बरदह थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव निवासी 38 वर्षीय रूपा राय पत्नी घनश्याम राय का मायका बरदह थाना क्षेत्र के लल्लूगंज सोहवली गांव में है। करीब 15 वर्ष पूर्व रूपा की शादी हुई थी। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि रूपा ने रविवार की देर शाम किसी बात से नाराज होकर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आननफानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज ले गए। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया। ...