कौशाम्बी, जुलाई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता। पइंसा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी होरीलाल पुत्र रामऔतार ने बताया कि छह जुलाई की दोपहर उसका 16 साल का बेटा विमलेश संदिग्धदशा में घर से लापता हो गया। परिवार वाले अभी तक अपने स्तर से खोजबीन करते रहे। सुराग नहीं लगने पर रविवार को पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दिया। साथ ही अनहोनी की आशंका भी जाहिर की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...