बस्ती, अगस्त 1 -- बस्ती। सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी के पानी में हो रहे वृद्ध के चलते नदी के किनारे इलाकों में पानी का दबाव बढ़ रहा है। कुछ जगहों पर कटान शुरू हो गयी है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार सरयू नदी चेतावनी बिन्दु से 43 सेमी ऊपर बह रही है। अप स्ट्रीम में नदी लगातार बढ़ रही है। संभावना है कि शुक्रवार तक जलस्तर में काफी वृद्धि हो जाएगी। लोलपुर-विक्रमजोत तटबंध से सटे संदलपुर, कल्याणपुर, चांदपुर व पड़ाव में बाढ़ का पानी ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अयोध्या पंप को सप्लाई देने वाली कैनाल में तेज धारा ने जा रहा पानी संवेदनशील स्थानों पर कटान करने लगा है। चांदपुर व कल्याणपुर पड़ाव गांव के ग्रामीणों में डर का माहौल है। नंदकिशोर, सुदामा देवी, मेहीलाल, प्रकाश के सब्जी के खेत में कटान लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ ...