रांची, नवम्बर 20 -- रांची। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संथाली विभाग में गुरुवार को बीए सत्र 2022-25 और एमए सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों का विदाई और बीए सत्र 2025-29 व एमए सत्र 2025-27 के नव नामांकित विद्यार्थियों का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। खोरठा विभाग के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार, हो विभाग के डॉ जय किशोर मंगल, संथाली विभाग के डॉ डुमनी माई मुर्मू ने विद्यार्थियों से अनुशासन, छात्र जीवन व करियर से संबंधित बातें साझा कीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...