देवघर, अक्टूबर 4 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर एक संथाली मोहल्ले अवस्थित दुर्गा मंदिर में श्रीश्री 108 वैष्णवी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आश्विन शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि शनिवार को भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय बेहराबांध तालाब में किया जाएगा। पूजा समिति से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2006 से इस दुर्गा मंदिर में प्रत्येक वर्ष वैष्णवी विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है। इस दुर्गा मंदिर में पुरोहित अंकित भारद्वाज द्वारा पुजारी गोपाल राम को विधि-विधान से पूजा अर्चना कराई गई। सहयोगी के रुप में समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार, विकास, शैलेश, बच्चन, बद्री राम, गुड्डू, किसन राम, विकास(बोंगा),प्रीतम, डब्लू एवं अन्य ने सराहनीय सहयोग किया। पूजा समिति ...