सीवान, दिसम्बर 19 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध संत हरेराम ब्रह्मचारी जी के आश्रम पर शुक्रवार को आयोजित होनेवाले भंडारे में भक्तों की भारी भीड़ जुटेगा। स्थानीय गांवो के अलावा यूपी से भी बड़ी संख्या में भक्त भंडारे में भाग लेने के लिए आएंगे। स्थानीय निवासी सुनील कुमार सिंह उमाशंकर सिंह व अन्य ने बताया कि प्रसिद्ध संत हरेराम ब्रह्मचारी के पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें गंगपुर सिसवन, भागर, सरौत, कचनार एवं यूपी के लोग भंडारे का आयोजन करते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में ब्रह्मण, बालभोज के साथ सभी लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया जाता है। भंडारे की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...