सहारनपुर, जुलाई 3 -- रामपुर मनिहारान रामपुर मनिहारान में बुधवार को सात दिवसीय 44वें संत सम्मेलन का समापन किया। संत सम्मेलन के समापन पर भंडारे का आयोजन किया। अखिल भारतीय सोहम महामंडल शाखा रामपुर मनिहारान के तत्वाधान में आयोजित सत्संग के समापन पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानन्द महाराज के कृपापात्र स्वामी सत्यानन्द महाराज ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को सत्संग अवश्य सुनना चाहिए। सत्संग सुनने से मनुष्य में अच्छी बातों का ज्ञान होता है। सन्त सम्मेलन के समापन पर आयोजित हवन में श्रद्धालुओं ने आहुति दी। उसके बाद मंदिर प्रांगण में आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। संत सम्मेलन को प्रीतमदास महाराज, सच्चिदानन्द महाराज, हरिशानन्द महाराज, प्रणवानन्द महाराज, शिवानन्द महाराज, गोपालानन्द महाराज ने भी संबोधित किया। प्रधा...