छपरा, फरवरी 12 -- प रसा, एक संवाददाता। संत शिरोमणि रविदास जयंती को लेकर परसा नगर पंचायत के वार्ड 13 तथा 14 के ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से परसा बाजार में भव्य जुलूस निकाला गया। वार्ड 13 सैदपुर से निकाला गय जुलूस गाजे-बाजे के साथ सैदपुर सतुवारा,हॉस्पिटल रोड होते हुए दारोगा राय चौक के रास्ते मुख्य बाजार होते हुए मस्तिचक मोड़ के रास्ते सैदपुर में समाप्त हुआ।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिला-पुरुष ग्रामीण संत रविदास की जय एवं जय भीम के साथ बाबा साहब भीमराव अमर रहे जयकारे के साथ समाप्त कर दिया गया। वहीं परसा नगर पंचायत के वार्ड पांच स्थित परसा मथुरा में संत शिरोमणि रविदास की जयंती को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी में मौजूद निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विनोद दास ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन...