मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की 649वीं जयंती एक फरवरी को मनाई जाएगी। इसको लेकर सोमवार को अतिगृह में तैयारी बैठक की गई। अध्यक्षता रविदास महासभा के संयोजक सकरा के पूर्व विधायक लालबाबू राम ने की। उन्होंने कहा कि शंत शिरोमणि की जयंती जिले के सभी 16 प्रखंडों में पंचायत स्तर तक मनाई जाएगी। बैठक में सुरेश राम भोला, शिवचरण राम, सूरज राम, श्याम कुमार, पप्पू राम, रामनरेश राम, हरेन्द्र राम, उपेन्द्र राम, चंदेश्वर राम, अनिता देवी, देवेन्द्र राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...