दरभंगा, जुलाई 11 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। ब्रह्मर्षि देवरहा बाबा की स्मृति में गुरु पूर्णिमा पर आदिवासी बाल कल्याण एवं संस्कृत शिक्षा समिति, रायसेन, मध्य प्रदेश से प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय संस्कृत पत्रिका 'गरीयसी का विमोचन प्रधान संपादक संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय, पुनरीक्षण समिति के वरिष्ठ सदस्य कुलसचिव प्रो. ब्रजेश पति त्रिपाठी, पुनरीक्षण समिति के ही सदस्य साहित्य विभाग के सहायक प्रध्यापक डॉ. सुधीर कुमार एवं पत्रिका के संपादक डॉ. अवधेश कुमार श्रोत्रिय ने किया। मौके पर कुलपति प्रो. पांडेय ने कहा कि देवरहा बाबा सिद्ध पुरुष थे। उनकी स्मृति में प्रकाशित पत्रिका संत एवं समाज को जोड़ती है। साथ ही संस्कृत संवर्धन में बेहतर कार्य कर रही है। कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि देवराहा बाबा की स्मृति व कृति को जीवंत करत...