पलामू, जनवरी 15 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय में भक्त शिरोमणि संत रविदास जयंती समारोह को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक कर गुरुवार को कमेटी का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से विजय कुमार रवि को आयोजन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सत्येंद्र कुमार व रविन्द्र कुमार को सचिव की जिम्मेवारी दी गयी। दीपक कुमार व विद्याकान्त कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। नवगठित कमेटी में यदुनी राम, मणिशंकर राम, कन्हाई राम, महावीर राम, मुकेश कुमार, उपेन्द्र राम को संरक्षक बनाया गया है। रंजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, धनन्जय कुमार, अखलेश कुमार, बिजय कुमार, प्रदीप कुमार, साहिल, सौरभ, सुमित आदि को शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...