बदायूं, फरवरी 12 -- दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास का 648 वां जन्मोत्सव 12 फरवरी को शहर के डॉ.भीमराव आंबेडकर पार्क निकट सुबह 10 से मनाया जाएगा। सोसायटी के जिलाध्यक्ष बीएन बौद्ध ने बताया कि संत रविदास के जन्मोत्सव के साथ बुद्ध आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी राजवीर सिंह यादव, राधेश्याम बौद्ध व अति विशिष्ट अतिथि के रुप में सविता आंबेडकर व सुखवीर सिंह यादव शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...