गाजीपुर, जून 22 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर ग्रामसभा में शुक्रवार की रात बस्ती में स्थापित संत रविदास और आम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना लगी मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर करीमुद्दीनपुर पुलिस और क्षेत्रधिकारी चोब सिंह पहुंचे और आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया। गांव की बस्ती में भगवान बुद्ध, संत रविदास और बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित है। गांव के ही बस्ती का रहने वाला एक युवक लाठी से प्रहार कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि युवक श्रवण कुमार नशे की हालत में लाठी के प्रहार से संत रविदास और बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बरवार ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ ल...