गाज़ियाबाद, फरवरी 13 -- गाजियाबाद, संवाददाता। भूड़ भारत नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक सभा में संत रविदास के 648वें प्रकाश पर्व पर कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री रेहरास साहिब पाठ किया गया। ·भाई सीजे सिंह, गुरदीप सिंह और प्रोफेसर दर्शन सिंह ने अपने मधुर कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जोगिंदर सिंह ने समस्त संगत का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हरचरण सिंह, बलप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, अनिल कुमार, गुरविंदर सिंह चावला उपस्थित रहे। अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...