रांची, अगस्त 5 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी स्थित संत माईकल 2 स्कूल परिसर में मंगलवार को स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय भवन, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और पूरे परिसर की साफ-सफाई की गई। अभियान में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, प्रधानाचार्य सीएल प्रजापति और निदेशक राकेश कुमार ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चे टोलियों में बंटकर कक्षाओं, खिड़कियों, मैदान की घास और कूड़े की सफाई में जुटे रहे। उन्होंने स्वेच्छा से पुस्तकालय, प्रयोगशाला और अन्य हिस्सों की सफाई भी की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्वच्छता की शपथ ली कि वे सिर्फ आज नहीं, बल्कि हमेशा अपने स्कूल, घर और आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। विद्यार्थियों ने पोस्टर, चित...