पलामू, दिसम्बर 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। 36वीं नेशनल जीत-कुन्डो स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में संत मरियम विद्यालय के मार्शल-आर्ट्स खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार पदक अपने नाम किए। आयोजन दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 15 एवं 16 दिसंबर को किया गया था। प्रतियोगिता में देशभर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनके बीच संत मरियम विद्यालय के उज्जवल राज को स्वर्ण पदक, हर्ष मेहता एवं आयान सिद्धकी को रजत पदक जबकि आदित्य वर्धन को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। खिलाड़ियों ने मुख्य मार्शल-आर्ट्स प्रशिक्षक क्योन्शि डॉ. संतोष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में सफलता प्राप्त किया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने सभी विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और आत्मवि...