देवघर, सितम्बर 1 -- बंपास टाउन स्थित विहंगम योग कार्यालय में विहंगम योग संत समाज परिवार की बैठक जिला संयोजक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 102 वां समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव को लेकर चर्चा की गई। मौके पर जिला संयोजक ने कहा कि 25 एवं 26 नवंबर 2025 को स्वर्वेद महामंदिर धाम उमराहा वाराणसी में भव्यता एवं दिव्यता के साथ समर्पण दीप अध्यात्म मनाया जाएगा। इस दौरान विशाल 25000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे भारतवर्ष से लगभग एक लाख की संख्या में विहंगम योग संत समाज परिवार वाराणसी पहुंचेंगे। इसी क्रम में सद्गुरु के उत्तराधिकारी पुज्य संत प्रवर विज्ञान देवजी महाराज कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा पर निकले हैं। जो की 2 सितंबर को संत प्रवर विज्ञान देवजी महाराज का देवघर आगमन होगा। उन्होंने ...