बिजनौर, दिसम्बर 14 -- संत पीटर्स स्कूल में वार्षिकोत्सव दादा-दादी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की थीम बागवान रखी गई, जिसमें स्कूल के बच्चों के दादा-दादी नाना नानी व अभिभावक शामिल रहे। स्कूल के बच्चों ने दादा-दादी पर आधारित नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी रही। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति, शिक्षकों एवं छात्रों की तारिफ की और कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान बनाने पर जोर देना चाहिए। जैसे एक माली आपने बग़ीचे की देखभाल करता है। वैसे ही हमारे दादा दादी हमारी देखभाल करते हैं। स्कूल के बच्चों ने दादा दादी की कहानी पर पूरा कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की बीच बीच में दादा दादी पर आधारित गीत एवं नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में फादर जॉमी जोंस ने कहा कि दा...