आरा, जुलाई 20 -- कोईलवर। प्रखंड के बिंदगावां स्थित संगमेश्वर नाथ मंदिर में संत पशुपतिनाथ बाबा की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विशाल भंडारा एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना, रामायण पाठ और हवन के साथ शुरू हुए इस पुण्यतिथि समारोह में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भंडारे का आयोजन संत योगानंद जी महाराज के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस मौके पर दूरदराज से आए भक्तों व राजनीतिक दलों के नेताओं ने संगमेश्वर नाथ धाम पहुंचकर बाबा पशुपतिनाथ का आशीर्वाद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...