भागलपुर, जनवरी 12 -- श्री-श्री 108 संत पथिक जन्मशती के अवसर पर रविवार को साधना आश्रम रतनगंज में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान व संत पथिक विद्यालय के निदेशक विश्वेश आर्या ने पथिक के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर स्कूल सचिव सीआर साहा व संस्थापक दयानाथ बाबा, विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल झा ने अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक भजन तथा नृत्य प्रस्तुत किए। संत पथिक जन्मशती पर लायंस क्लब भागलपुर के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब के द्वारा वृद्ध, लाचार, गरीबों के बीच कंबल, वस्त्र, राशन वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...