बोकारो, जून 17 -- बोकारो थर्मल। नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट क्षेत्र के हरलाडीह निवासी सुजीत कुमार वर्णवाल और सबीता वर्णवाल के बड़े बेटे संत कुमार ने नीट की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। दवा व्यवसायी दादा कुलेश्वर प्रसाद वर्णवाल और दादी प्रेमलता देवी ने अपने एकलौता पोते की सफलता पर प्रसन्नता जतायी है। संत ने राष्ट्रीय स्तर पर 10699 रैंक हासिल किया है। वर्तमान में पूरा परिवार बोकारो थर्मल में रहता है। संत दसवीं बोर्ड में कॉर्मल स्कूल का छात्र रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...