सहारनपुर, अप्रैल 25 -- सहारनपुर संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में गुरुवार को मानव एकता दिवस का आयोजन किया। जिसमें निस्वार्थ भाव से परोपकार कार्य करने का संदेश दिया। दरअसल प्रेम और भाईचारे की भावना को उजागर करता 'मानव एकता दिवस निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष 24 अप्रैल को मनाया जाता है। बाबा गुरबचन सिंह की याद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर शाखा संयोजक हरबंस लाल जुनेजा ने कहा कि आज का दिन केवल पुण्य स्मरण का अवसर नहीं, अपितु मानवता, सौहार्द और एकत्व की भावनाओं का एक आत्मिक संगम है। इस बात का परिचायक है कि सेवा केवल एक कार्य नहीं, अपितु निष्काम समर्पण का आत्मिक भाव है। मीडिया प्रभारी धमेंद्र अनमोल ने बताया कि इस साल संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पूरे भारतवर्ष की लगभग 500 से अधिक ब्रांचों पर रक्तदान शिविर का आयो...