अल्मोड़ा, मई 1 -- अल्मोड़ा। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से बाबा गुरु वचन सिंह जी महाराज की जीवनी पर रक्तदान शिविर लगाएगा। मिशन के खीम सिंह रैकूनी ने बताया कि सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के नेतृत्व में चार मई को संत निरंकारी मिशन सत्संग भवन नरसिंहबाड़ी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इसके लिए तीन मई को प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...