सीतापुर, जुलाई 31 -- बिसवां, संवाददाता। जनपद साहित्य सभा बिसवां की ओर से गायत्री मंदिर सभागार में तुलसी जयंती समारोह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद शर्मा ने कहा कि संत तुलसीदास समन्वयवादी रचनाकार थे। जिन्होंने अपनी रचनाधर्मिता में भक्ति और प्रेम की पराकाष्ठा को सिद्ध कर लिया था। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधाकर वर्मा ने कहा कि तुलसीदास की सर्जना में भारतीय समाज के अंतर्मन और उसके सांस्कृतिक, मनोवैज्ञानिक मानस का सर्वाधिक विश्वसनीय चित्रण है। इससे पूर्व संस्था सचिव वृंदारकनाथ मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। आनंद खत्री, शिवाकांत दीक्षित, कमलेश मौर्य मृदु कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि को अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न, तुलसी माला और सम्मान पत्र देकर सारस्वत सम्मान किया गया। अध्यक्षता साहित्यका...