रांची, नवम्बर 29 -- तोरपा, प्रतिनिधि। संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में 78वें एनसीसी दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। इस समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर गाब्रियल सुरीन, प्रशासक फादर इमानुएल बागे और कोषाध्यक्ष रवि पॉल एक्का उपस्थित रहे। मौके पर प्राचार्य डॉ फादर गाब्रियल सुरीन ने एनसीसी कैडेट्स को एकता और अनुशासन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को अपने जीवन में एकता और अनुशासन को अपनाना चाहिए और एक-दूसरे के लिए उदाहरण बनना चाहिए। प्रशासक फादर इमानुएल बागे ने देश की सेवा और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस समारोह में एसडी 25 और 48 के एनसीसी कैडेट्स शामिल थे। कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी सीटीओ प्रो. अशोक तिर्की के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रशांत, प्रोफेसर संदी...