लातेहार, जून 8 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के संत जोसेफ चर्च में 187 बच्चों ने ग्रहण पहला परम प्रसाद संस्कार रविवार को ग्रहण किया। इस मौके पर सफेद वस्त्र धारण किए परम प्रसाद ग्रहण करने वाले सभी बच्चे हाथों में मोमबत्ती लेकर जुलूस की शक्ल में पहुंचे। जहां उनका चर्च में स्वागत किया गया। माता चर्च के मुख्य अनुष्ठानकत्ता दिलीप एक्का ने विशेष पवित्र मिस्सा पूजा कराई। मौके पर फादर ने अपने संदेश में संस्कार ग्रहण करने की प्रक्रिया और प्रभु यीशु के महिमा का गुणगान किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि परम प्रसाद संस्कार लेने से पवित्र आत्मा का वरदान मिलता है। इस संस्कार को ग्रहण करने से अच्छे जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बच्चों को संस्कारी तथा अच्छा व्यक्ति बनने का संदेश दिया। साथ उनके माता पिता की कहा कि जैसा माता-पिता संस्कार देंग...