रांची, मई 20 -- तोरपा, प्रतिनिधि। संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में मंगलवार को वाणिज्य विभाग की ओर से ई-कॉमर्स ट्रेंड्स और रणनीतियां डिजिटल बाजार के अनुकूल होना विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में ई-कॉमर्स के प्रति जागरुकता लाना था। सेमिनार तीन सत्रों में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और कॉमर्स विभाग के इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। सेमिनार के अतिथि व प्रवक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप हेंब्रम ने विद्यार्थियों को ई-कॉमर्स ट्रेंड्स और रणनीति विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही वर्तमान परिदृश्य में ई-कॉमर्स के व्यापक अर्थ, महत्व, लाभ-हानि एवं उत्पन्न च...