बगहा, नवम्बर 23 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय संत जेवियर हायर सेकंडरी विद्यालय में प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी द्वारा आयोजित 'ब्लू कब्स बेबी लीग' के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया। जिसमें इस वर्ष 200 से अधिक बच्चे विभिन्न आयु वर्गों में भाग ले रहे हैं। जिसमें अंडर 8, अंडर 10, अंडर 12 और अंडर 14-17 में भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह और अतिथिलीग का शुभारंभ सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर आर्मस्ट्रांग द्वारा किया गया।पहले मुकाबले बीएसएफ ने ब्रावो टीम को 3-0 से हराया।अंडर-12 आयु वर्ग में सेंट जेवियर्स स्कूल ने अल्फा टीम को 4-1 से शिकस्त दी।सेंट जेवियर्स के शारीरिक शिक्षा शिक्षक नवीन उत्पलने कहा कि यह लीग लगातार चार वर्षों से आयोजित की जा रही है। जिसमें मरियम खातून, अविनाश कुमार, कोच सोनू कुमार व हरिस और राहुल प्रियांशी ...