मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर। सेंट जेवियर्स जूनियर सीनियर स्कूल में चल रहे दो दिवसीय शरद बाल मेले का समापन सोमवार को हो गया। मेले में लगभग 20 तरह के खेलों का आयोजन किया गया था। समापन से पहले लक्की ड्रॉ के द्वारा विद्यालय के निदेशक अमिताभ चंद्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की। प्रथम पुरस्कार लैपटॉप-1, द्वितीय पुरस्कार-एलईडी टीवी-2, तृतीय पुरस्कार-रेफ्रिजरेटर-3, चतुर्थ पुरस्कार-वाशिंग मशीन 4, पंचम पुरस्कार-माइक्रोवेव ओवन-5, षष्ठम पुरस्कार-साइकिल-6, सप्तम पुरस्कार मिक्सर एंड जूसर शिंडर-7, अष्टम पुरस्कार मिक्सी-8, नवम पुरस्कार डिनर सेट-9 एवं दशम पुरस्कार-इलेक्ट्रिक आयरन 10 लोगों को देने का ऐलान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...