बगहा, अगस्त 24 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम क्षेत्र के आधे से अधिक परिवार के मृतकों का अंतिम संस्कार संत घाट के मुक्तिधाम में किया जाता रहा है। इस मुक्तिधाम संचालन समिति के विशेष अनुरोध पर हमने वर्षों से बदहाल इस सार्वजनिक उपयोग के महत्वपूर्ण स्थल का नव निर्माण के तर्ज पर जीर्णोद्धार की पहल की है। नगर निगम बोर्ड के सदस्यों के सहयोग आज हमको एक भव्य समारोह में भूमि पूजन का सौभाग्य मिला है। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने रविवार की सुबह कही। संत घाट के मुक्तिधाम का नगर निगम द्वारा 34.63 लाख से होने वाले जीर्णोद्धार का भूमिपूजन मेयर द्वारा रविवार को किया गया। मुक्तिधाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि मृतक जन को उनके अंतिम संस्कार में सम्मान और उनके परिजनों को सभी प्रकार की स...