बेगुसराय, फरवरी 15 -- गढ़हरा(बरौनी)। अखिल भारतीय धोबी महा समाज बेगूसराय की ओर से 23 फरवरी को बेगूसराय स्थित सामुदायिक विकास भवन, मिलन चौक बाघा में संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 149वीं जयंती मनाने की तैयारी की जा रही है। गढ़हरा में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष अनिल रजक ने कहा कि संत शिरोमणि गाडगे महाराज की जयंती मनाने का उद्देश्य समाज व राष्ट्र में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। मौके पर रेखा देवी, मनोज कुमार, पंकज कुमार, मंटू पासवान, सुनील रजक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...