गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- सैदपुर। संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि शनिवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संत गाडगे के जीवन और समाज के लिए दिए गए योगदानों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि संत गाडगे को स्वच्छता का जनक कहा जाता है। उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने की दिशा में अपना जीवन बीता दिया। कहा कि आज हम सभी को उनके दिखा राह पर चलना चाहिए। इस मौके पर सिकंदर कन्नौजिया, लक्खू कन्नौजिया, बंशीधर कन्नौजिया, डॉ संजय, मिश्री लाल,विंध्याचल, श्रीकांत, शम्भू, संतोष, सुरेश, गप्पू, अच्छेलाल राजभर, जनार्दन यादव, साहब यादव आदि रहे। अध्यक्षता आजाद कन्नौजिया व संचालन पूर्व प्रधान सदानंद कन्नौजिया ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...