हरदोई, दिसम्बर 11 -- पचदेवरा। पचदेवरा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक एडिटेड आपत्तिजनक फोटो को लेकर माहौल गरमा गया। कुरारी गांव निवासी तौफीक अली पर आरोप है कि उसने कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की। फोटो सामने आने के बाद क्षेत्रीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और शांति भंग की धारा में कार्रवाई की। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि मामले को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि वायरल फोटो से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से युवक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग क...